अगर शनिवार को भूल के भी किया इस चीज का सेवन तो शनिदेव बरसाएँगे कहर
अगर शनिवार को भूल के भी किया इस चीज का सेवन तो शनिदेव बरसाएँगे कहर
शनिवार का दिन शनिदेव का होता है और शनिदेव को न्याय का देवता माना जाता है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन सरसों का तेल और काले तिल अर्पण किए जाते है.
माना जाता है की जिनकी कुंडली में शनि का दोष होता है उन्हें शनिवार को शनिदेव की पूजा करनी चाहिए और साथ ही कुछ एसी चीजें है जिसका सेवन भूल से भी नहीं करना चाहिए. आज हम आपको बताएँगे एसी ही कुछ चीजों के बारे में
शनिवार को सादा दूध या फिर दहीं का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए. इसमें आप हल्दी या गुड़ मिला कर उपयोग कर सकते है.
आम का अचार खाने से बचें। दरअसल कच्चा आम खट्टा और कसैला होता है और शनि कसैली चीजों के विरोधी हैं।
Source: youtube.com
शनिवार के दिन लाल मिर्च का प्रयोग नहीं करना चाहिए। लाल मिर्च शनि को रुष्ट करती है |
Source: Hararu.com
शनिवार के दिन चना, उड़द और मूंग की दाल खा सकते हैं लेकिन जितना हो सके उतना मसूर की दाल खाने से बचें। यह मंगल से प्रभावित होता है | मंगल शनि के दोष को उत्तजित कर सकता है |
Source: sailusfood.com
शनिवार के दिन मदिरा पीने से कुंडली में शुभ शनि होने पर भी शनि का शुभ फल नहीं मिल पाता है। दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
Source: beabetterbartender.com
Recent Comments