अजीबोगरीब रहस्य : इस मंदिर में जाने से डरती है महिलाएं, कारण जान के चोंक जाएंगे आप
आम तौर पर लोग कोई व्यक्ति या कोई अपराध से डरते है लेकिन भारत के इस गाँव के लोगों के डरने का कारण कुछ अजीब हैं. यहाँ एक एसा मंदिर हैं जहाँ लोग अंदर जाने से डरते हैं.
असल में इस मंदिर में एक रहस्यमय शक्ति है जो महिलाओं के बाल काट देती हैं. यह मंदिर त्रिची के करुर गाँव में आया हुआ हैं. कालिमान नाम के इस मंदिर में जब श्रद्धालु महिलाएं अंदर जाती हैं तब इस बात का खास ध्यान रखती हैं की उनके बाल पूरी तरह से ढके हुए हैं या नहीं.
आपको बता दें की एक बार कॉलेज में पढने वाली एक लड़की इस मंदिर में बाल को ढके बिना चली गई थी, तब अचानक रहस्यमय तरीके से उसके बाल कट गए थे. मंदिर में इस किस्से से पहले भी एसी घटनाएं बहुत बार हो चुकी है.
यह कालिमान मंदिर पशुपति इस्वरार ट्रस्ट द्वारा चलाता है. मंदिर में शुक्रवार के दिन ज्यादा भीड़ होती हैं, इस दिन श्रद्धालु यहाँ विशेष तौर पर पूजा के लिए आते है. यहाँ इस दिन पूजा के लिए बड़ा आयोजन किया जाता है.
गाँववालों के अनुसार अभी ही एक कॉलेज के विध्यार्थीओ का समूह इस मंदिर में आया था, तब उनमें से एक विध्यार्थी की चोटी अचानक से गायब हो गई. तब ही वह लड़की इस घटना के डर से बेहोश हो गई थी.
वैसे अभी तब यह बात की जानकारी नही मिल पाई है की यह सब आखिर कर कौन रहा है. इस मंदिर में रहस्यमय तरीके से कौन आ कर बाल काट जाता हैं. यह अभी तक कोई भी जान नहीं पाया इसलिए यह मंदिर आज भी महिलाओं के लिए ख़तरे से कम नहीं हैं.
Recent Comments