दिनेश कार्तिक के ‘इस कारनामे’ को शाहरुख खान हमेशा याद रखेंगे!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 केकेआर चाहे कैसा भी प्रदर्शन करे, लेकिन टीम मैनेजमेंट और ऑनर शाहरुख खान उस कारनामे को हमेशा याद करेंगे, जिसे उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इलिमिनेटर मुकाबले में अंजाम दिया. वास्तव में जब केकेआर मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर के दिल्ली लौटने के बाद दिनेश कार्तिक को जब कप्तानी सौंपी, तो इस फैसले पर आलोचकों ने संशय जताया था. लेकिन कार्तिक ने इस फैसले को एक बेहतरीन फैसले में तब्दील कर दिया. दिनेश कार्तिक बुधवार को बड़ा कारनामा करते हुए सौरव गांगुली और गौतम गंभीर के सिर पर सवार हो गए!
आपको बता दें कि इलिमिनेटर मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 38 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों से संकट के समय में 52 रन बनाए. यह उनका हालांकि अभी तक सिर्फ दूसरा ही अर्धशतक रहा. लेकिन बीच-बीच में उपयोगी पारियों से कार्तिक ने वह कारनामा दिखाया, जो केकेआर के मैनेजमेंट के दांव को सही फैसले में तब्दील कर गया. और कार्तिक का चयन उनके लिए साल 2018 आईपीएल का सबसे सही फैसला साबित हुआ.
बहरहाल अगर हम आपसे पूछें कि केकेआर के लिए किस सेशन में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, तो आपको यह याद नहीं ही होगा. वैसे सवाल से परेशान न हों. हम हैं न आपको याद दिलाने के लिए. वैसे सभी सत्रों में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए, तो यह कारनामा रॉबिन उथप्पा के नाम पर है, जब उन्होंने साल 2014 में 660 रन बनाए थे. और कोई भी बल्लेबाज केकेआर के लिए सत्र विशेष में उथप्पा से ज्यादा रन नहीं बना सकता है.
Recent Comments