भारत में ही नहीं विदेश में भी हैं विशाल हिंदू मंदिर
सिर्फ भारत में ही नहीं किन्तु विदेशो में भी धुमने के लिए बहुत सारी धार्मिक और ऐतिहासिक जगह हैं. विदेशो में भी बने हुए कुढ़ मंदिर सुन्दर होने के साथ साथ बहुत बड़े भी हैं. आम तौर पर मंदिर का जिक्र आता हैं तो हम भारत के मंदिरों की चर्चा करते हैं लेकिन आज हम उस हिंदू मंदिर की बात करने वाले है जो दुनिया के विशाल मंदिरों में से एक है.
अमरिका में बने यह मंदिर की सुन्दरता को देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते है, तो चलिए हम इस मंदिर की कुछ ख़ास बातें जान लेते है.
अमरिका के न्यूजर्सी के रॉबिन्सविले में बना अक्षरधाम मंदिर १६२ एकर में फैला हुआ है जिसकी वजह से इस मंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है. इस मंदिर के निर्माण का काम 2009 से 2017 तक चला.
इस मंदिर को बनाने के लिए भारत से 13199 पत्थर भेजे गए थे. यह मंदिर विशाल होने के साथ साथ बहुत सुंदर भी हैं. इस मंदिर की लम्बाई 134 फिट और चोड़ाई 87 फिट हैं. इस मंदिर में 3 गर्भगृह भी बनाए गए हैं. शिल्पशास्त्र के अनुसार इस मंदिर के निर्माण ले लिए 68000 क्यूबिक फिट इटालियन मार्बल का उपयोग किया गया हैं. इस मंदिर के नक्शी काम के लिए कलाकारों को भारत से बुलवाया गया था जिसकी वजह से इस मंदिर में भारतीय कलाकारी की झलक दिखती हैं.
Recent Comments