T20 में धोनी ने किया एक और कारनामा, कर दिया यह रिकार्ड आपने नाम…
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकार्ड अपने नाम किए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी धोनी ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भले ही बल्ले से इस मेच में धोनी ज्यादा कुछ कर नहीं पाए लेकिन विकेटों के पीछे रह कर उन्होंने फिर एक बार कमाल कर दिखाया हैं.
इस मेच की 17.1 ओवर में भुवनेश्वर की बोलिंग पर दक्षिण अफ्रीका के बेट्समेन रीजा हेन्डरिक्स का केच लपका था और इसके साथ ही धोनी दुनिया में सबसे ज्यादा T20 केच लपकने वाले विकेटकीपर बन गए.
अब तक धोनी के नाम T20 क्रिकेट में 134 केच हो गए हैं. इस मेच से पहले धोनी और श्रीलंका के पूर्व खिलाडी कुमार संगाकारा के नाम T20 क्रिकेट में 133 केच दर्ज थे. लेकिन अब धोनी ने संगाकारा को पीछे छोड़ पहला पायदान हासिल कर लिया हैं. आपको बता दें की भारत के दिनेश कार्तिक 123 केच के साथ इस तीसरे स्थान पर हैं.
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर
खिलाड़ी कैच पारी
एमएस धोनी 134 262
कुमार संगकारा 133 194
दिनेश कार्तिक 123 196
कामरान अकमल 115 203
दिनेश रामदीन 108 166
Recent Comments